अक्षय कुमार ने संगम में लगाई डुबकी

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Khumbh prayagraj: अभिनेता अक्षय कुमार का संगम में डुबकी लगाते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह संगम में आस्था की डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं।

डुबकी लगाने के बाद अक्षय ने महाकुंभ के इंतजामों की तारीफ की और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।

संगम में स्नान करने के बाद अक्षय ने कहा कि बहुत ही मजा आया, बहुत बढ़िया इंतजाम किए गए है

अक्षय ने कहा महाकुंभ का स्तर बढ़ा 

अक्षय ने कहा कि, “2019 में जब पिछला कुंभ हुआ था, तब लोग गठरी बांधकर आते थे, लेकिन इस बार महाकुंभ में बड़े-बड़े लोग पहुंच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस बार अंबानी-अडानी आ रहे हैं, बड़े एक्टर आ रहे हैं। यह देखना बहुत अच्छा लग रहा है कि किस तरह महाकुंभ के स्तर को और ऊंचा किया गया है”।

- Advertisement -
sikkim-ad

सफेद कुर्ता-पायजामा में दिखे अक्षय 

अक्षय ने महाकुंभ में मौजूद पुलिस, सुरक्षाकर्मी और वर्कर्स की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सभी ने बहुत मेहनत की है और श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा।

अक्षय कुमार सफेद कुर्ता-पायजामा पहने हुए नजर आए।

जब वह संगम में डुबकी लगाने पहुंचे तो उन्हें देखने उनके फैंस वहां पहुंच गए।

अक्षय से पहले तमन्ना भाटिया, अनुपम खेर, विक्की कौशल जैसे कई बड़े बॉलीवुड सितारे भी महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं।

Share This Article