छठ के दिन पांच साल पहले हुआ लापता, महाकुंभ में भीख मांगता मिला

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Bihar News: बिहार के सिवान जिले में जिस बेटे को मृत मानकर परिवार वालों ने उसका श्राद्ध दिया था, वह अब 5 साल बाद कुंभ मेले में भीख मांगता मिला। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हुसैनगंज थाना क्षेत्र रहने वाले परमेश्वर पंडित वह दोनों पैरों से विकलांग और गूंगा है।

बताया जा रहा है कि हुसैनगंज थाना मुख्यालय स्थित हुसैनगंज उत्तर मुहल्ला कुम्हार टोली से छठ पर्व पर नहाने गया युवक अचानक गुम हो गया था। खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला था।

छठ पर्व पर नहाने गया युवक अचानक हो गया था गुम

वहीं, अब परमेश्वर महाकुम्भ प्रयागराज की भीड़ में भीख मांगते हुए मिल गया। लड़के की मां ने बताया कि 2020 में वह छठ के मौके पर नहाने के लिए अपने पुत्र के साथ सीवान गई थी तभी वह वहां से लापता हो गया था।

प्रयागराज स्नान करने गए लोगों को पहचान रोने लगा

कहा कि हुसैनगंज बाजार के चार पांच लोग प्रयागराज स्नान करने गए थे तभी परमेश्वर ने अपने गांव के लोगों को पहचान लिया और व्हीलचेयर से लटकर उनके पैर पकड़ लिए और रोने लगा। यह घटना उनके परिवार और गांव के लोगों के लिए चमत्कार से कम नहीं है।

दोनों पैरों से विकलांग और गूंगा है परमेश्वर पंडित

परमेश्वर की मां ने कहा कि मैं तो अपने पुत्र का श्राद्ध कार्यक्रम भी कर चुकी थी। उन्होंने कहा कि तमाम जगह खोजने के बाद मेरी उम्मीद टूट चुकी थी, लेकिन भगवान ने मेरी सुन ली और मेरे पुत्र को मुझसे मिला दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article