खूंटी : सेवानिवृत्त रेलकर्मी से 1.5 लाख की लूट, मामला दर्ज

Central Desk
1 Min Read

खूंटी: तोरपा थाना क्षेत्र के हिल चौक के समीप सेवानिवृत्त रेलकर्मी बिरसा हेमरोम से अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये छीन लिए। घटना मंगलवार दोपहर लगभग बारह बजे की है।

जानकारी के अनुसार झटनीटोली निकवासी बिरसा हेमरोम ने तोरपा स्थित स्टेट बैंक से दो लाख रुपये निकाले और बेटे के कुछ कागजात बनाने के लिए हिल चौक स्थित एक मोबाइल दुकान पहुंचा।

बिरसा ने 50 हजार रुपये जेब में रखे और डेढ़ लाख एक थैले में रख लिये। उसी दौरान एक व्यक्ति दुकान पर पहुंचा और रुपये वाला थैला छीनकर भाग गया।

बताया गया है कि दुकान के बाहर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर इंतजार कर रहा था। उसी मोटरसाइकिल से दोनों फरार हो गये। इस संबंध में भुक्तभोगी ने तोरपा थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ ओपी तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह और थाना प्रभारी अरविंद कुमार घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article