खूंटी: तोरपा थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को रिश्ते को शर्मसार करने का मामला (Relationship Shaming) सामने आया है। एक युवक रिश्ते में बुआ लगने वाली युवती से शादी का झांसा देकर यौन शोषण (Sexual Exploitation) करता रहा।
मामला थाना पहुंचे पर पुलिस ने आरेापित विपिन नायक (Vipin Nayak) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि युवती के थाने में मामला दर्ज कराने के बाद आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। साथ ही युवती का कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान भी करा दिया गया।
विपिन को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
युवती ने पुलिस को बताया कि करीब चार वर्षों से दोनों के बीच अवैध संबंध (Illicit Relation) चल रहा था। इस बीच दोनों युवक-युवती दिल्ली चले गए, जहां करीब एक महीने रहने के बाद वापस तोरपा लौट गए।
इसके बाद जब युवती ने युवक पर शादी के लिए दबाव बनाया, तो युवक ने इंकार कर दिया। मामले की जांच कर पुलिस ने आरोपित विपिन को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।