खूंटी: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को तपकारा के थाना प्रभारी विक्की ठाकुर को एक व्यक्ति से दस हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।
तपकारा थाना क्षेत्र के कुलदीप गुड़िया ने इस संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) से लिखित शिकायत की थी।
थाना प्रभारी थाना प्रभारी पंकज चौधरी नामक बिचौलिये के माध्यम से कुलदीप गुड़िया से दस हजार रुपये घूस ले रहा था।
थान प्रभारी कुलदीप पर उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ से सांठगांठ का केस दर्ज पर नहीं करने और पीडीएस दुकान से कुलदीप और उसकी मां को अधिक राशन लेने के आरोप में फंसा देने का भय दिखाकर रकम की मांग कर रहा था।
एसीबी (ACB) के इंस्पेक्टर स्तर की टीम ने बुधवार को तपकारा थाना में छापेमारी कर बिचौलिये पंकज चौधरी के माध्यम से दस हजार रुपये लेते थाना प्रभारी को दबोच लिया।
एसीबी (ACB) की टीम थाना प्रभारी विक्की ठाकुर और पंकज चौधरी को लेकर रांची चली गयी।