खूंटी : खूंटी जिले के तोरपा, कर्रा और रनिया प्रखंड में 34 आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) का अपना भवन नहीं है और उनका संचालन किराए के मकान में किया जा रहा है, जबकि 32 केंद्रों का संचालन विद्यालय भवन (School of Operations) में और 18 केंद्र सामुदायिक भवन में संचलित किये जा रहे हैं।
यह जानकारी विधानसभा में विभाग के मंत्री ने तोरपा के भाजपा विधायक कोचे मुंडा (Koche Munda) द्वारा विधानसभा में पूछे गये सवाल के जवाब में विभाग के मंत्री ने दी।
कोचे मुंडा ने तारांकित प्रश्न के तहत सदन के माध्यम से सरकार से जानना चाहा था कि तोरपा विधानसभा क्षेत्र के कर्रा, रनिया और तोरपा तथा सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड में कितने आंगनबाड़ी केंद्र भवन विहीन हैं और कितने केंद्रों का संचालन किराये का मकान पर हो रहा है।
5848 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण का प्रस्ताव
इसके जवाब में विभागीय मंत्री द्वारा बताया गया कि तोरपा विधानसभा क्षेत्र के कर्रा, रनिया और तोरपा प्रखंड में कुल 262 और सिमडेगा जिले में 135 केंद्र संचालित हैं।
बानोप्रखंड के 132 केंद्र अपने भवन में संचालित हैं, जबकि तीन केंद्रों में भवन निर्माण का कार्य जारी है। बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में पूरे राज्य में 5848 आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) के भवन निर्माण का प्रस्ताव है। इसके तहत खूंटी जिले के सभी भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों में भवन निर्माण कराया जाएगा।