खूंटी: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा ने संसदीय क्षेत्र बानो प्रखंड के लोगों को कई सौगात दी।
लोगों की मांग को पूरा करते हुए केंद्रीय मंत्री और तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने रविवार को बानो प्रखण्ड के ग्राम रायकेरा में ईओ इंग्लिश मीडियम स्कूल से अम्बाटोली होते हुए डुमरिया सिमाना तक पथ निर्माण, रायकेरा ओहदार टोली होते हुए मरानी तक पथ निर्माण और प्रख्यात तिर्थस्थल केतुंगा धाम में पीसीसी सड़क, शेड, घाट और पेवर ब्लॉक का शिलान्यास ने किया।
इन सड़कों के निर्माण की मांग ग्रामीणों ने मंत्री और विधायक से की थी। सड़कों के शिलान्यास के साथ ही ग्रामीणों की मांग पूरी होने पर उनमें खुशी देखी गयी।
केंद्रीय अर्जुन अर्जुन मुंडा ने कहा कि सभी ग्रामीणों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि आप सभी के प्रयास से इस रोड का शिलान्यास हुआ और बहुत जल्द ही आपको पक्की सड़क मिल जायेगी।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार लगातार राज्य सरकार को राज्य के विकास के लिए योजना बनाने और उनको धरातल पर उतराने के लिए आवंटन देती है लेकिन राज्य सरकार के पास सुदूरवर्ती ग्रामों के विकास का कोई खाका और योजन नहीं है।
जनता के हर सुख-दु:ख में उनके साथ: कोचे मुंडा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि जनता के हर सुख-दु:ख में उनके साथ हैं।
विधायक ने कहा कि कोविड काल के कारण हमें जनता की मांगों को ससमय पूरा न कर पाने का मलाल जरूर है लेकिन क्षेत्र की जनता का सहयोग से आज जो वादा हमलोगों ने किया था, उसे पूरा करने में सक्षम हो पाये।
इस मौके पर लक्ष्मण बड़ाईक, सुशील श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, रामावत साहू, शंकर सिंह, गुरुदत्त सिंह के अलावा सिमडेगा, गुमला खूंटी के सांसद प्रतिनिधि सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।