विधानसभा की जिला परिषद की टीम ने अधिकारियों संग की मीटिंग, स्थल अध्ययन..

इस दौरान समिति के सभापति रामदास सोरेन की अध्यक्षता में परिसदन,खूंटी में उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया

News Aroma Media
2 Min Read

खूंटी : झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) की जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति की तीन सदस्यीय टीम स्थल अध्ययन के लिए रविवार को खूंटी पहुंची।

इस दौरान समिति के सभापति रामदास सोरेन (Ramdas Soren) की अध्यक्षता में परिसदन,खूंटी में उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में समिति की सदस्य पुष्पा देवी, समीर महंती और अन्य उपस्थित थे। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के तहत संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

नौ हजार पौधरोपण किया गया

साथ ही पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। समिति के सभापति द्वारा पूछे जाने पर DDC सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने जिले के छह प्रखंडों में जिला परिषद की जमीन का विवरण देते हुए बताया कि जिला परिषद की आय का मुख्य स्रोत जिला परिषद द्वारा विभिन्न प्रखंडों में निर्मित मार्केट काम्पलैक्स, विवाह मंडप और हाट-बाजार हैं।

उन्होंने बताया कि प्राप्त आय को जिला परिषद के बोर्ड की बैठक में योजना संबंधित पारित प्रस्तावों के आलोक में विकास के कार्य कराये जाते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिला परिषद के जिला अभियंता द्वारा विभाग के माध्यम से क्रियान्वित विविध निर्माण कार्यों (Various construction works executed) की जानकारी दी। DFO ने विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में एक हजार हेक्टेयर वन भूमि पर नौ हजार पौधरोपण किया गया है। उन्होंने बताया कि पेरवांघाघ के सौंदर्यीकरण के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply