झारखंड

RANCHI : BDO ने कथित पत्रकार और यूट्यूबर के खिलाफ दर्ज कराया केस, जानिए मामला…

Khunti YouTuber And Journalist : ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर यानी प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) स्मिता नगेसिया ने कथित पत्रकार सोनू अंसारी और यू-ट्यूबर गुंजन कुमार (Sonu Ansari and YouTuber Gunjan Kumar) के विरुद्ध कर्रा थाने में केस दर्ज कराया है।

FIR में 25 नवंबर की बातों का जिक्र BDO ने किया है, जब वे सुरंग में फंसे मजदूरों के घर सीओ वंदना भारती के साथ गईं थीं, उसी समय सोनू अंसारी और गुंजन कुमार भी वहां पहुंचे थे।

सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप

BDO ने उन पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने, CO से दुर्व्यवहार करने आदि का आरोप लगाया है। उधर, सोनू अंसारी ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि लगातार बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन, पलायन और एक किलो चावल और आलू देने की खबर चलाने के कारण उन पर आरोप लगाकर केस दर्ज कराया गया है।

इस मामले में SDPO ओमप्रकाश तिवारी (SDPO Omprakash Tiwari) ने स्पष्ट किया है कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अग्रेतर कार्रवाई होगी, CRPC के प्रावधानों के अनुरूप मामले की जांच के दौरान दोनों को नोटिस जारी कर उनका पक्ष लिया जाएगा। फिलहाल दोनों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं होगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker