Khunti Celebration Of Election :मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों (Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Rajasthan Assembly Elections) में भाजपा को मिली जीत पर तोरपा में रविवार की शाम को ब्लॉक गेट के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर जीत का जश्न मनाया।
मौके पर विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि तीन राज्य में भाजपा को मिली प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा के कुशल नेतृत्व और भाजपा द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का परिणाम है।
विधायक ने कहा….
उन्होंने कहा कि तीन राज्यों के चुनाव परिणाम ने साबित कर दिया है कि भाजपा के निकट भी कोई नहीं है। विधायक ने कहा कि तीन राज्यों का चुनाव परिणाम 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का ट्रेलर है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पूरे देश से कांग्रेस साफ हो जायेगी।
इस मौके पर ये रहे मौजूद
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष जयसवाल, मंडल अध्यक्ष पुरेंद्र मांझी, धमेंद्र कुमार, भगीरथ राय, नीरज जयसवाल, नीरज पाढ़ी, शशांक राय, राजू साहू, करण रजक, महावीर साहू, सनिका धाान, केशव कुमार, सुबोध जयसवाल, कृष्णा भगत, दीपक तिग्गा, भोला साहू, अजीत राय, सुनीता देवी, सरिता देवी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।