खूंटी में रेलवे ट्रैक से अज्ञात युवक का शव बरामद

स्थानीय लोगों द्वारा जरिया गढ़ थाना की पुलिस को रेल पटरी पर शव होने की जानकारी दी गई

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: जरियागढ़ थाना के नगड़ा गांव के पास रांची-राउरकेला रेल लाइन (Ranchi-Rourkela Rail Line) से पुलिस ने बुधवार को अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव (Mutilated Corpse) बरामद किया।

स्थानीय लोगों द्वारा जरिया गढ़ थाना की पुलिस को रेल पटरी पर शव होने की जानकारी दी गई।

संभावना व्यक्त की जा रही है कि ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई होगी। पुलिस ने सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में पोस्टामार्टम करा लिया गया है। समसाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

Share This Article