Khunti Chatth Puja: सूर्योपासना (Sun Worship) के चार दिवसीय महाव्रत के तीसरे दिन व्रतियों ने रविवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्ध्य प्रदान कर अपने और परिवार की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की।
जिला मुख्यालय के राजा तालाब, साहू तालाब, चौधरी तालाब, कारो नदी, तजना नदी सहित अन्य सरोवरों (Lakes) और जलाशयों ने अस्ताचलगामी भगवान भुवन भास्कर (Astachalgami Bhagwan Bhuvan Bhaskar) को पहला अर्घ्य दिया गया।
सोमवार को उदीयमान भगवान सूर्य को दूसरा अर्घ्य प्रदान करने के साथ ही आस्था का कष्टसाध्य चार दिवसीय महाव्रत (Mahavrat) का समापन हो जायेगा।
खूंटी में चैती छठ पूजा कई व्रती कर रहे हैं, लेकिन नगर पंचायत द्वारा छठ घाटों (Chhath Ghats) की सफाई नही कराई गई है। गंदगी के बीच छठव्रती अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्ध्य देने को विवश हैं।