खूंटी: गत सोमवार को गोली से घायल हुए शहर के कटहल टोली निवासी महेश सिंह खुद के देसी कट्टा से चली गोली से घायल हुआ थाए न कि किसी अपराधी ने उसे गोली मारी थी। इस बात का खुलासा पुलिस अनुसंधान में हुआ है।
यह जानकारी खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो ने दी। उन्होंने बताया कि गोली चलने की इस घटना का खुलासा होने के बाद सदर अस्पताल में इलाजरत घायल महेश सिंह को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि गोली से घायल होने के बाद उसने डर से झूठी कहानी गढ़ी थी कि अपने एक दोस्त के साथ दशम फॉल जाने के दौरान हितुटोला गांव के समीप तीन अपराधियों ने उनसे मारपीट की थी और उसी दौरान एक अपराधी द्वारा चलाई गई गोली से वह घायल हुआ है।
पुलिस अब जिस देसी कट्टे से गोली चली थी, उसे बरामद करने के प्रयास में जुटी है।
घायल युवक ने बताया कि जिस देसी कट्टे से गोली चली है, वह उसके दोस्त महादेव टोली निवासी मिट्ठू नायक अथवा बड़ाईक टोली निवासी राहुल राम के पास हो सकता है।
घटना के बाद से दोनों फरार हैं। दोनों की तलाश में पुलिस छापामारी जारी है।
घायल महेश सिंह ने बताया कि घटना के दौरान उनके उक्त दोनों दोस्त उसके साथ थे।
देसी कट्टे को लेकर वह किसी को मारने की योजना बना रहे थे।
इसी दौरान गलती से गोली चल गई, जो उसके पैर में जा लगी। गोली से घायल होने के बाद उसके दोनों दोस्तों ने ही उसे अस्पताल पहुंचाया और फरार हो गए।