खूंटी: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और जनजातीय गौरव दिवस पर 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के उलिहातू आगमन के मद्देनजर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और DGP अजय कुमार सिंह (Sukhdev Singh and DGP Ajay Kumar Singh) सहित अन्य अधिकारियों ने बुधवार को खूंटी और उलिहातू का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।
अधिकारियों ने निर्देश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी, दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के अलावा ट्रैफिक व्यवस्था, रूट लाइन की व्यवस्था बेहतर बनी रहे।
कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर अधिकारियों ने कई निर्देश दिए
यह भी निर्देश दिया गया कि जिला और पुलिस प्रशासन को पूर्ण व्यवस्थित रूप से कार्य करना है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी स्तरों पर विभिन्न विभागों के दायित्व निर्धारित किए गए हैं।
अधिकारियों ने उलिहातू स्थित भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली में आवश्यक तैयारियों को लेकर निर्देश दिए। साथ ही जनजातीय गौरव दिवस, बिरसा जयंती सह राज्य स्थापना दिवस के सफल आयोजन को लेकर सुरक्षात्मक पहलुओं से संबंधित निर्देश अधिकारियों को दिए गए। उलिहातू और बिरसा कॉलेज स्टेडियम (Birsa College Stadium) में होनेवाले कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर अधिकारियों ने कई निर्देश दिए।