खूंटी : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश (Satya Prakash) के मार्गदर्शन में बच्चों के अधिकार और उनके संरक्षण को लेकर मंगलवार को डालसा खूंटी के सभागार भवन में सभी PLV का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
डालसा सचिव मनोरंजन कुमार (Manoranjan Kumar) ने कहा कि हम सब बच्चों के हक उनको न्याय (Children’s rights and Justice) दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहें।
बच्चों के बाल विवाह की रोकथाम के लिए सभी PLV अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक जागरूकता शिविर (Awareness Camp) का आयोजन करें।
बाल तस्करी की सूचना किसे दें
उन्होंने कहा कि खूंटी (Khunti) जिले में बच्चों की तस्करी आए दिन होती रहती है। इसलिए हम सबको बच्चों के माता-पिता और अभिभावकों को भी बिचौलियों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि बाल तस्करी की सूचना मिलते ही कानून कानूनी कार्रवाई के लिए डालसा (Dalsa) और पुलिस प्रशासन (Police Administration) को सूचित करें।
डालसा सचिव ने कहा कि PLV घर-घर जाकर कानूनी जागरूकता फैलाएं। कार्यक्रम में एलएडीसी ने बच्चों से जुड़े अधिकारों और उनके संरक्षण के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में डालसा के सभी सदस्य और पीएलवी उपस्थित थे।