खूंटी DC और SP ने उपकारा का किया औचक निरीक्षण

Central Desk
1 Min Read

Khunti DC and SP Inspection : उपायुक्त लोकेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के संयुक्त नेतृत्व में सोमवार को खूंटी (Khunti ) उपकारा का औचक निरीक्षण किया गया।

औचक निरीक्षण में शामिल अनुमंडल पदाधिकारी (Circle officer)अनिकेत सचान सहित अन्य दंडाधिकारी और पुलिस कर्मियों की टीम द्वारा खूंटी कारा के अंदर प्रत्येक वार्ड एवं सेल की जांच की गई।

साथ ही जेल में कैदियों की चिकित्सा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। जेल अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कैदियों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा-व्यवस्था की जानकारी ली गई।

इस दौरान महिला एवं Solitary Cell सहित पुस्तकालय एवं Video Conferencing कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही परिसर की साफ – सफाई की भी जांच की गई। जांच दल में शामिल पदाधिकारियों ने जेल में कैदियों के लिए खाने की व्यवस्था की भी जानकारी ली।

Share This Article