खूंटी: DC शशि रंजन (Shashi Ranjan) ने कहा कि खूंटी (Khunti) की धरती खेल के लिए जानी जाती है। लगातार नये-नये खेल (New Games) भी खूंटी में आ रहे हैं।
जिलेवासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि जिले में राइफल क्लब की शुरुआत हुई है। इससे जिलेवासियों (District Eesidents) को नया खेल मिलेगा। इसका बहुत ही सकारात्मक रिस्पांस है।
उपायुक्त मंगलवार को खूंटी हेल्थ क्लब परिसर में जिला प्रशासन द्वारा शुरू किये गये खूंटी जिला राइफल क्लब का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
जिला प्रशासन नये-नये खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा
DC ने कहा कि यहां साई से प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिला प्रशासन नये-नये खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है।
आनेवाले दिनों में यहां से राइफल, आर्चरी सहित अन्य खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी (National and International Players) निकलेंगे और खूंटी जिले का नाम रोशन करेंगे।
इससे पहले उन्होंने फीता काटकर खूंटी जिला राइफल क्लब का उद्घाटन किय। इस अवसर पर SP अमन कुमार, DDC नीतीश कुमार सिंह, SDO अनिकेत सचान और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रवि प्रकाश ने भी राइफल और पिस्टल से निशाना साधा।
मौके पर हॉकी खूंटी की वरीय उपाध्यक्ष अपर्णा हंस उपस्थित
उन्होंने राइफल क्लब कोच सह सचिन अनुज कुमार से खेल के विषय में जानकारी हासिल कीऔर शुभकामनाएं दी।
मौके पर हॉकी खूंटी की वरीय उपाध्यक्ष अपर्णा हंस, जिला क्रिकेट संघ के सचिव अवधेश कश्यप, देवा हस्सा, आर्चरी के बसंत कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी अर्जुन गंझू, विश्वकर्मा उरांव सहित अन्य उपस्थित थे।
राइफल और पिस्टल का मिलेगा प्रशिक्षण
जिला प्रशासन की ओर से शुरू किये गये खूंटी (Khunti) जिला राइफल क्लब (Rifle Club) में राइफल और पिस्टल से दस मीटर शूटिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इसके लिए खिलाड़ियों (Players) को नामांकन करना होगा। संघ के कोच सह सचिव अनुज कुमार ने बताया कि बहुत ही कम फीस में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा। इसमें साई से प्रशिक्षण प्राप्त कोच सुमित कुजूर, नीलू कुमारी रहेंगे।