Khunti DC inspected EVM warehouse: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्र (Deputy Commissioner Lokesh Mishra) ने सोमवार को EVM वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने EVM वेयर हाउस की विधि-व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं की जांच की और EVM वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी से ली।
मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। EVM वेयर हाउस के निरीक्षण से संबंधित विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में उपायुक्त ने CCTV कैमरे एवं अन्य उपकरणों की स्थिति तथा रख-रखाव का जायजा लिया।
CCTV कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। साथ ही तैनात सुरक्षा बलों के लॉग बुक, Fire Extinguisher आदि का निरीक्षण किया।