खूंटी : उपायुक्त लोकेश मिश्र (Lokesh Mishra) ने शुक्रवार को कल्याण गुरुकुल, खूंटी के अंतरराष्ट्रीय बैच (International Batch) के चयनित छात्रों के बीच रोजगार संबंधित नियुक्ति पत्र (Employment Related Appointment Letter) का वितरण किया।
झारखंड सरकार के कल्याण विभाग की SPV के तौर पर कार्य कर रही प्रेझा फाउंडेशन (Prejha Foundation) की ओर से संचालित कल्याण गुरुकुल, खूंटी में स्टील बार बेंडर ट्रेड में अंतरराष्ट्रीय स्तर के दो माह के सफल प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को उपायुक्त ने नियुक्ति प्रमाण पत्र का वितरण किया।
18 नवंबर को दुबई-अबूधाबी के लिए प्रस्थान करेंगे
उपायुक्त ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रेझा फाउंडेशन (Prejha Foundation) द्वारा बताया गया कि सभी छात्रों की नियुक्ति दुबई स्थित रेडीफिक्स मीडिल ईस्ट LLC में हुआ है।
सभी प्रशिक्षु 18 नवंबर को दुबई-अबूधाबी के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रेझा फाउंडेशन द्वारा बताया गया कि पैन IIT एलुमनी फाउंडेशन, झारखंड सरकार के कल्याण विभाग की SPV के रूप में 28 कल्याण गुरुकुल, आठ नर्सिंग कौशल कॉलेज तथा एक ITI कौशल कॉलेज का संचालन करती है।
बताया गया कि झारखंड राज्य के युवक-युवतियों को कौशल विकास (Skill Development) के माध्यम से व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने एवं उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में मजबूती प्रदान करने में लगातार पहल की जा रही है।
बताया गया कि झारखंड राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के परिवारों को रोजगार के दृष्टिकोण से कल्याण गुरुकुल परियोजना में अनेक संभावनाएं हैं।