खूंटी DC ने की समाज कल्याण विभाग की मीटिंग, आंगनबाड़ी सेविकाओं की नियुक्ति…

इस दौरान समाज कल्याण के तहत जिले में संचालित विविन्न योजनाओं की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश DC ने दिये

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी : उपायुक्त लोकेश मिश्र (Lokesh Mishra) की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में जिला समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक (Review Meeting) का आयोजन किया गया।

इस दौरान समाज कल्याण के तहत जिले में संचालित विविन्न योजनाओं की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश DC ने दिये।

उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडीस बाड़ा को निर्देशित किया कि जिलें में आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका और सेविकाओं के रिक्त पदों को भरने की दिशा में यथाशीघ्र कार्रवाई करें।

कुपोषण के शिकार बच्चों के उपचार में कोताही हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी

उन्होंने आदि आर्दश ग्राम योजना के तहत जिले में निर्माण किये जा रहे भवनों के निमार्ण स्थलों का दौरा कर निर्माण कार्य की गुणवता का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कुपोषण उपचार केंद्रों में उपलब्ध बेड के अनुरुप भरा रहना चाहिए। कुपोषण के शिकार बच्चों के उपचार में कोताही हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उपायुक्त ने प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (Child Development Project Officer) अड़की को सिविल सर्जन खूंटी से संपर्क कर प्रखंड मुख्यालय में कुपोषण उपचार केंद्र को यथाशीघ्र चालू कराने की दिशा में पहल करने का निर्देश दिया।

Share This Article