खूंटी : उपायुक्त लोकेश मिश्र (Lokesh Mishra) ने आज मुरहू प्रखण्ड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण (Community Health Center Inspection) कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखकर कार्य करें। उपायुक्त ने उपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मियों की जानकारी ली।
निरीक्षण के क्रम में दो चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए, जिन पर स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही चिकित्सकों को स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
DC ने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की भी कोताही बरतने वाले के विरुद्ध तत्काल कारवाई की जाएगी। उन्होंने उपलब्ध दवाओं एवं संसाधनों की जानकारी ली।
कुपोषित बच्चों की उचित देखभाल को लेकर संबंधित कर्मियों को निर्देश
उपायुक्त ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि अपने दायित्वों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी (Doctors and Health Workers) आमजनों को मौसमी बीमारियों की जानकारी दें।
उपायुक्त ने केंद्र में साफ-सफाई को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने कुपोषण उपचार केंद्र (MTC) को एक हफ्ते के अंदर क्रियाशील करने का निर्देश दिया। साथ ही वहां कुपोषित बच्चों की उचित देखभाल को लेकर संबंधित कर्मियों को निर्देश दिए।