संविधान दिवस पर खूंटी जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ली शपथ

डॉ भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में प्रारूप समिति का गठन किया गया था।

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: संविधान दिवस (Constitution Day) के मौके पर शनिवार को समाहरणालय सभागार के साथ ही सभी प्रखंड में पदाधिकारियों और कर्मियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई गई।

समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त ने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर उन्होंने सभी कर्मियों को शपथ दिलायी।

संविधान की प्रस्तावना पढ़कर सभी कर्मियों ने ली शपथ

मौके पर DDC ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात देश का संविधान बनाने के लिए एक संविधान सभा का गठन किया गया, जिसके अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद को बनाया गया था।

संविधान सभा द्वारा संविधान का प्रारूप तैयार करने के लिए डॉ भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में प्रारूप समिति का गठन किया गया था। संविधान सभा के दो साल 11 महीने और 18 दिनों की कड़ी मेहनत के उपरांत भारतीय संविधान को तैयार किया गया।

Share This Article