Khunti District Mining Task Force meeting: DC लोकेश मिश्रा (DC Lokesh Mishra) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बुधवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में गत एक माह के दौरान खनिज पदार्थों के अवैध खनन एवं परिवहन (Illegal Mining and Transportation) की रोकथाम की दिशा में संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई।
DC ने निर्देशित किया कि खनिजों के अवैध खनन स्थलों को चिह्नित कर जिला खनन टास्क फोर्स टीम आपस में समन्वय बनाकर अवैध खनन एवं परिवहन के मार्गों पर विशेष निगरानी रखें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यकतानुसार चेक पोस्ट बनाने का निर्देश दिया।
ग्रामीणों को अवैध बालू उत्खनन के प्रति जागरुक करें
उन्होंने निर्देश दिया कि विभिन्न थाना क्षेत्र में विशेष छापामारी अभियान चलाया जाए। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बालू घाट वाले पंचायत के गांवों में नियमित तौर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर ग्रामीणों को अवैध बालू उत्खनन के प्रति जागरुक करें।
मोटर यान निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि अवैध परिवहन (Illegal Transportation) करने के आरोप में थाना में जब्त पड़े वाहनों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही राजस्व जमा कराए बिना किसी भी परिस्थिति में पकड़े गए वाहनों को न छोड़ें।