खूंटी में नाबालिग आदिवासी लड़की से गैंगरेप, पांच हिरासत में

इस मामले को लेकर तपकरा थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस एक महिला सहित पांच आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

News Aroma Media
2 Min Read

Gang Rape of Tribal Girl in Khunti: नाबालिग आदिवासी लड़की (Tribal Girl) से Gang Rape मामले में पांच आरोपी हिरासत में लिए गए हैं। मामला तपकरा थाना क्षेत्र का है, यहां एक नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है।

इस मामले को लेकर तपकरा थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस एक महिला सहित पांच आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार तोरपा के प्रतिष्ठित स्कूल में नवीं कक्षा की छात्रा Christmas की छुट्टी के बाद अपने एक मित्र के साथ भेलकी टोंगरी घूमने गई थी।

वहीं से तपकरा के कुछ युवक लड़की के मित्र को धमकाकर भगा दिया और नाबालिग लड़की को तपकरा ले गए, जहां चार-पांच युवकों ने उसके साथ मुंह काला किया।लड़की के स्वजनों द्वारा लड़की के घर नही आने की सूचना दिए जाने पर तपकारा थाना की Police ने रात में ही कई जगहों पर दबिश दी।इसे देखकर युवकों ने लड़की को Hostel पहुंचा दिया। रात में ही पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर लिया।

एक महिला सहित चार-पांच लोगों को हिरासत में

पुलिस ने शहबाज खान, हसनैन, मिराज और एक महिला सहित चार-पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई कर रही थी। इस सम्बंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी (Om Prakash Tiwari) से फोन से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं उठाया।

TAGGED:
Share This Article