राज्य कराटे प्रतियोगिता में खूंटी को 21 स्वर्ण, 14 रजत और आठ 8 कांस्य सहित 43 पदक

News Aroma Media
2 Min Read

खूंटी: खेल गांव रांची में तीन से पांच जून तक स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड (Sports Karate Association of Jharkhand) द्वारा आयोजित राज्य कराटे प्रतियोगिता में खूंटी के खिलाड़ियों ने अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराते हुए 21 स्वर्ण, 14 रजत तथा आठ कांस्य पदक सहित कुल 43 पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया।

प्रतियोगिता में जिले के 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। टीम के कप्तान शीतल टोपनो शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर वर्ग में तीन स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब हुए, जबकि महिला वर्ग में निराली गुड़िया ने भी तीन स्वर्ण (Gold) तथा दो कंस्य जीत कर प्रतियोगिता में सबसे अधिक पदक जीतने वाली खिलाड़ी बनी।

विजेतओं के नाम

टीम काता पुरुष वर्ग, महिला वर्ग तथा जूनियर बालक वर्ग में खूंटी ने स्वर्ण पदक जीता। विभिन्न आयु और भार वर्ग में शीतल तोपनो, निराली गुड़िया, एमानुएल पूर्ति, एलिसा केरकेट्टा, अंजली कुमारी, बालाजी होरो, अंकित धान, निखिल सिंह, स्मिता जोजो, मुकेश बोदरा, संतोष गोस्वामी, अमर उरांव, समीर भेंगरा, आदित्या राम, मुचिराय हस्सा, प्रिंस लुगुन और संदीप होरो ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

रजत पदक (Silver medal) विजेतओं में अमन पूर्ति, अमनदीप नाग, अभिषेक तिड़ू, पुकीरचंद बोदरा, अकृत सुरीन, सुजीत होरो, सुरभि सिंह, निखिल सिंह, मुकेश बोदरा, बालाजी होरो और स्मिता जोजो शामिल हैं, वहीं चंदन नाग, सुरभि सिंह, स्नेहा कंडीर, संजीव सांगा, चंचल कुमार, काशीनाथ मानकी, सुभाष बरहा और पुकीरचन्द बोदरा ने कांस्य पदक जीता।

Share This Article