HDFC Bank ने खूंटी में COVID प्रभावित परिवारों के बीच सूखा राशन किट का किया वितरण

Central Desk
1 Min Read

खूंटी: एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के तत्वावधान में और स्वयंसेवी संस्था नीड्स के सहयोग से कोविड प्रभावित और चिह्नित परिवारों के बीच सूखा राशन किट का वितरण किया गया।

जिले के डुंगरा गांव में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में डुगरा, डंडोल, सिल्दा,कालामाटी सहित कई अन्य गांवों के जरूरतमंद लोगों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया।

नीड्स संस्था के अजय कुमार दूबे ने बताया कि 16 गांवों के जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन का वितरण किया जायेगा।

369 लोगों को इस योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य है। फुदी पंचायत के मुखिया हेरामन टोप्पो ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि नीड्स द्वारा गांवों के विकास के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।

उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे योजनाओं का लाभ उठायें।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस मौके पर वार्ड पार्षद लाधो मुंडा बैक के सहायक प्रबंधक अमित महतो, अर्चना एक्का सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Share This Article