खूंटी : खूंटी थाना क्षेत्र के तिरला गांव से बाइक पर चार युवक सवार होकर सायको थाना क्षेत्र में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम (Orchestra Program) देखने जा रहे थे। बाइक अत्यधिक स्पीड में चल रही थी।
इसी दौरान तमाड़ की ओर से एक ट्रेलर भी तेज गति में आई और टक्कर मार दी, जिसके कारण बाइक सवार सभी सड़क पर गिर गए।
मन्नू लोहरा गंभीर रूप से घायल
हादसे (Accident) में दो युवकों की मौत (Death) हो गई, जबकि दो युवक मौत से जूझ रहे हैं। खूंटी थाना क्षेत्र के खूंटी-तमाड़ रोड पर शिम्बुकेल गांव के समीप यह घटना घटी है।
हादसे में कदमा गांव के अनीश बलमुचू और तिरला निवासी मनी टुडू (18) की मौत हो गई जबकि दो युवक गाड़ीगांव निवासी टिंकू टुडू (17) और तिरला गांव निवासी मन्नू लोहरा (18) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है।