खूंटी: झारखंड रग्बी रग्बी एसोसिएशन के तत्वावधान में सिंहभूम स्पोट्र्स ग्राउंड, चाईबासा में 24 और 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाली राज्य सीनियर रग्बी चैंपियनशिप खूंटी जिला पुरुष और महिला टीम का चयन किया गया है।
पुरुष वर्ग में संजय हेरेंज(कप्तान), अभिषेक टूटी(उप कप्तान), नीतीश तिर्की, सुकेश कंडुलना, रितिक रोशन, सालमोन भेंगरा,जॉनसन मुंडू, पवन टोपनो, साहिल होरो, प्रीतम कुमार और रॉबर्ट होरो को शामिल किया गया है।
महिला टीम के लिए आभा होरो(कप्तान), एलिसा केरकेट्टा, सुरभि सिंह, अलका टोपनो, रेशम आईंद, काजल गुड़िया,विनिता केरकेट्टा, गिरिबाला कुमारी, जीतमनी कुमारी, दिव्या होरो और स्मिता जोजो का चयन किया गया है।
जिला रग्बी संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार साबू,महासचिव हेजाज असदक, लोयला स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर विपिन तिर्की, हरीश कुमार, सादाब खान और अश्विनी कुमार मिश्र ने बधाई और शुभकामनाएं दी।