खूंटी: हजारीबाग जिले के बरही में सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भीड़ द्वारा रुपेश पांडेय की हत्या किये जोन के विरोध और हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर कर्रा प्रखंड मुख्यालय के अलावा गोविंदपुर, जरियागढ़ सहित अन्य कस्बाई इलाकों में सभी दुकानें और अनय व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
इसके पूर्व रविवार की शाम कर्रा, गोविन्दपुर और जरियागढ़ में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाल कर दुकानें बंद रखने की अपील की थी।
सोमवार को दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखी। बंद कराने के लिए कोई नहीं निकला। बंद समर्थक हत्याकांड की जांच सीबीबआई से कराने की मांग कर रहे थे।
बंद के दौरान छोटे बड़े वाहनों का परिचालन समान्य रूप से हुआ। सरकारी कार्यालय, बैंक, गैर सरकारी संस्थानों, स्कूल खुले रहे