खूंटी DC ने किया रेफरल अस्पताल का निरीक्षण

Central Desk
1 Min Read

खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन तोरपा स्थित रेफरल अस्पताल का निरीखण किया और प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।

डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मियों व चिकित्सकों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने अस्पताल में पेयजलापूर्ति, शौचालय, बिजली की आपूर्ति व अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया।

बाद में उन्होंने प्रखण्ड कार्यालय में बैठक कर कोरोना टीकाकरण और स्वास्थ्य व्यवस्था के उचित प्रबंधन पर चर्चा की।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधा मिले।

बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि टीकाकरण महाअभियान को गति प्रदान करें।

प्रखण्ड को शत-प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित करने के लिए अधिकारियों, कर्मियों, पंचायत सेवक, मुखिया, एमओआईसी, एएनएम व सखी मण्डल की दीदियों को अहम भूमिका निभानी होगी।

Share This Article