किसी भी सरकारी कार्यालय में बिना चढ़ावा नहीं होता कोई काम, कोचे मुंडा ने…

विधायक गुरुवार को तोरपा प्रखंड के टाटी और नावाटोली गांव के बीच पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद कार्यक्रम स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे

News Aroma Media
2 Min Read

खूंटी : तोरपा के विधायक कोचे मुंडा (Koche Munda) ने कहा कि राज्य के किसी भी कार्यालय में बिना खर्चा-पानी (चढ़ावा) दिये कोई काम नहीं होता। राज्य में हर ओर लूट-खसोट है।

विधायक गुरुवार को तोरपा प्रखंड के टाटी और नावाटोली गांव के बीच पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद कार्यक्रम स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।

विधायक ने कहा कि गावों के विकास के लिए केंद्र सरकार (Central government) राज्य को पैसे भेजती है, पर विकास की यह राशि न तो लाभुकों तक पहुंच पाती है और न ही पंचायतों के पास। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में विकास योजनाएं ठप है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए विधायक ने कहा कि आज वे विश्व के सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली नेता हैं। कोचे मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री की योजना है कि 2047 तक देश के सभी गांवों में वे सभी सुविधाएं उपलब्ध हों, जो शहर के लोगों को मिल रही है।

उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि तोरपा में विकास की गति नहींरुकेगी, लेकिन विडंबना है कि योजना को पारित कराने में भी घूस की मांग की जाती है, अन्यथा फाइल को ही लटका दिया जाता है। मौके पर संवेदक अनोखा राम ने कहा कि तीन से चार महीने में पुल बनकर तैयार हो जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

खूंटी-जरियागढ़ रोड के लिए जमीन दें ग्रामीण

मौके पर ग्रामीणों ने तोरपा-जरियागढ़ रोड की दुर्दशा की ओर विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क निर्माण (Road Construction) की मांग की। इस पपर विधायक ने कहा कि उन्होंने इस सड़क को लेाक निर्माण विभाग को सौंपकर इसका निर्माण कराया जजाए।

इसके लिए रोड को चौड़ा करना होग, लेकिन गांव वाले ही जमीन देना नहीं चाहते। विधायक ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे सड़क के लिए जमीन दें, क्योंकि सड़क ही विकास का आधार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पुरेंद्र मांझी (Purendra Manjhi) ने की।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply