खूंटी : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश (Satya Prakash) के मार्गदर्शन में शनिवार को व्यवहार न्यायालय खूंटी (Civil Court Khunti) में लोक अदालत सह मध्यस्थता विषय पर विशेष कानूनी जागरूकता शिविर (Legal Awareness Camp) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Dalsa के प्रभारी अध्यक्ष सत्यकाम प्रियदर्शी (Satyakam Priyadarshi) ने कहा कि सभी सुलहनीय और दीवानी मामले जो न्यायालय में लंबित है, उसे न्यायालय से पहले सुलह के लिए मध्यस्थता केंद्र में भेजा जाता है।
5,74,529 रुपये का सेटलमेंट
उन्होंने संबंधित अधिवक्ता और पक्षकार से सहयोग करने और लाभ लेने की बात कही। डालसा सचिव मनोरंजन कुमार (Manoranjan Kumar) ने कहा कि सभी सुलहनीय और दीवानी मामले को न्यायालय मध्यथता के माध्यम से सुलह कराता है। यह सरल, सुलभ, शुल्क रहित और शीघ्र प्रक्रिया है।
लोक अदालत के अवसर पर गठित कर बैंचों के माध्यम से आठ मामलों का निष्पादन किया गया तथा 574529 रुपये का सेटलमेंट (Settlement) किया गया।
लोक अदालत में दीवानी और फौजदारी न्यायालय के सुलहनीय प्रकृति के मामले NIA एक्ट के मामले और बिजली संबंधी मामले प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर जिला जज द्वितीय सत्य कम प्रियदर्शी, SDJM दिनेश बाउरी, न्यायिक दंडाधिकारी तुषार आनंद, डालसा स्टाफ अवनीश भारद्वाज, DLSA के पीएलवी नरेश कुमार महतो, अंजू कच्छप आदि उपस्थित थे।