खूंटी लोकसभा चुनाव के लिए सिमडेगा व कोलेबिरा विस में तैयारी पूरी, DC-SP ने…

Central Desk
2 Min Read

Khunti Loksabha Election: खूंटी संसदीय क्षेत्र में चुनाव को लेकर सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा (Kolebira Assembly) में तैयारियां पूरी कर ली गई है।

समाहरणालय में गुरुवार को Press Conference आयोजित कर उपायुक्त और SP ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को चुनाव तैयारी से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।

उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने बताया कि आज से नामांकन खूंटी संसदीय क्षेत्र में शुरू हो चुका है। चुनाव संबंधी लगभग तैयारी पूरी कर ली गई है। 13 मई को वोटिंग होगी। जिले के लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचे और वोट करें।

उपायुक्त ने बताया कि इस बार 80 प्रतिशत वोटिंग कराने का लक्ष्य रखा गया है। यह लक्ष्य सभी के सामूहिक प्रयास से प्राप्त किया जा सकता है।

सिंह ने कहा कि सिमडेगा व कोलेबिरा विधान सभा में किसी भी प्रकार की चुनाव संबंधि कार्यक्रम के लिये यहां से ही परमिश्न मिल जायेगा। आदर्श आचर संहिता (Model Code of Conduct) के उलंघन पर त्वरित कार्रवाई होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसपी सौरभ कुमार ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान केंद्रों के हिसाब से पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।

क्यूआरटी टीम भी तैयार करके संभावित Critical मतदान केंद्रों पर गश्ती अभी से शुरू कर दी गई है। जिले के दोनों विधान सभा सिमडेगा व कोलेबरा में पांच हजार से भी ज्यादा संख्या में सुरक्षा कर्मी चुनाव तैनात किये जायेंगे।

Share This Article