हथियार के दम पर लूटा गया था व्यवसायी को, अब पुलिस के हत्थे चढ़े 3 आरोपी

अड़की थाना (Adki Police Station) की कोरवा घाटी में लगभग एक माह पूर्व खूंटी के एक व्यवसायी अशोक कुमार से हथियार की नोंक पर हुई लूट में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार (Arrest) कर पुलिस ने लूटकांड का खुलासा कर लिया है।

Central Desk
2 Min Read

Khunti Loot News: अड़की थाना (Adki Police Station) की कोरवा घाटी में लगभग एक माह पूर्व खूंटी के एक व्यवसायी अशोक कुमार से हथियार की नोंक पर हुई लूट में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार (Arrest) कर पुलिस ने लूटकांड का खुलासा कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपितों में पश्चिम सिंहभूम जिले के बंदगांव निवासी और वर्तमान में सिंह मोड़ जगन्नाथपुर (Jagannathpur) में रहने वाला पुष्पेंद्र यादव, कर्रा थानांतर्गत घुनसुली गांव का अनूप सांगा तथा सायको थानांतर्गत किताहातू गांव निवासी नारायण सिंह मुंडा शामिल हैं।

यह जानकारी खूंटी SDPO वरूण रजक ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया

SDPO ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने व्यवसायी से लूटी गई Motorcycle की चाबी, लूटे गए पैसे , मोबाइल तथा लूट में प्रयुक्त Motorcycle बरामद कर लिया है।

SDPO ने बताया कि 13 जनवरी को हुई लूट के इस मामले को पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने गंभीरता से लेते हुए कांड के उद्वेदन के लिए परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह सायको थाना प्रभारी रामप्रवेश कुमार के नेतृत्व मंओ SIT का गठन किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

SIT टीम ने तकनीकी सहयोग एवं गहन अनुसंधान के क्रम में अप्राथमिकी (Non-Primary) अभियुक्तों को हिरासत में लेकर जब उनसे पूछताछ की, तो मामले का खुलासा हो गया।

Share This Article