खूंटी : एक प्रेमी ने खूंटी जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र में एक नाबालिग प्रेमिका का जबरन गर्भपात (Girlfriend Forced Abortion) करा दिया। नाबालिग ने इसके खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई है।
पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए न सिर्फ प्रेमी, बल्कि झोलाछाप डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीड़िता की शिकायत पर फौरन एक्शन
पीड़िता ने कहा कि उसे प्रेम जाल में फंसाया गया और गर्भवती होने पर उसका जबरन गर्भपात कराया गया।
इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर प्रेमी और गर्भपात करने वाले झोलाछाप डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने मामले में पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज किया है।