Khunti Aanganbadi: समाज कल्याण शाखा (Social Welfare Branch) खूंटी के तत्वावधान में आदर्श बालिका विद्यालय में बुधवार को सर्वजन पेंशन योजना (Sarvajan Pension Scheme) के तहत 50-60 वर्ष आयु वर्ग के लाभुकों को प्रथम किस्त और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए समारोह का आयोजन किया।
उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना के तहत योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने के लिए पूर्व में जिले में विशेष कैम्प का आयोजन किया गया था। शिविर में प्राप्त आवेदनों के आलोक में जिला प्रशासन की कार्रवाई आरंभ है। आज से जिले में पोषण माह का शुरुआत किया जाना है।
उन्होंने कहा कि जिले की सहायिका एवं सेविकाएं अच्छा काम कर रही हैं। अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेविकाओं एवं सहायिकाओं को राज्य एवं जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ सभी लाभुकों को मिले, यह सुनिश्चित करना होगा। उपायुक्त ने कहा कि जिले के जर्जर हो गये आंगनबाड़ी केंदों के लिए पक्का भवन का निर्माण कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बच्चों के पोषण से संबंधित सभी आयामों पर कार्य करने की योजना बना रहा है। DC ने बताया कि सरकार द्वारा Telemedicine की शुरुआत की गई है। गांव के कुपोषित बच्चों एवं बुजूर्गों की पहचान कर कुपोषण को कैसे दूर किया जाय, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सेविका एवं सहायिका के सहयोग के बैगर कुपोषण मुक्त गांव की कल्पना संभव नहीं है। सेविका एवं सहायिका की कार्य क्षमता को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान नव चयनित आंगनबाड़ी सहायिका एवं सेविकाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहायिका एवं सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गयां। सामाजिक सुरक्षा के तहत पारिवारिक हित योजना अंतर्गत लाभुकों को 20000 रुपये का चेक दिया गया। सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत लाभुकों के बीच प्रथम किस्त की स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।