खूंटी : मुरहू में युवक की धारदार हथियार से हत्या

शव की पहचान तोरपा थाना के गुड़गुड़ चुआं बड़का टोली गांव निवासी 32 वर्षीय मसीह कंडीर उर्फ बिरसा के रूप में हुई

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: मुरहू थाना क्षेत्र के इठ्ठे गांव के एक खेत से शनिवार को पुलिस ने एक युवक का शव (Youth Dead Body) बरामद किया। युवक की धारदार हथियार से हत्या (Murder) कर शव को खेत में फेंक दिया गया था।

शव की पहचान तोरपा थाना के गुड़गुड़ चुआं बड़का टोली गांव निवासी 32 वर्षीय मसीह कंडीर (Masih Kandir) उर्फ बिरसा के रूप में हुई।

इस संबंध मृतक के पिता कालंग कंडीर ने पेरका गांव के सोमा कैथा के विरुद्ध हत्या (Murder against Soma Kaitha) का आरोप लगाते हुए मुरहू थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपित सोमा कैथा फरार है. जिसकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

पुलिस पूरे कर रही है मामले की जांच

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के स्वजनों को सौंप दिया। SDPO अमित कुमार ने बताया कि मृतक और आरोपित दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही फरार आरोपित सोमा कैथा (Soma Kaitha) को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

TAGGED:
Share This Article