Khunti Drugs Smuggler: खूंटी (Khunti ) मुरहू थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को मुरहू के जाते मधुटोली गांव निवासी विलियम बोदरा के घर में छापामारी कर घर में छुपा कर रखी गई 960 ग्राम अवैध अफीम (Illegal Opium) और 65 किलोग्राम अफीम डोडा (Opium Doda) बरामद किया।
मौके पर आरोपित विलियम बोदरा को गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी रविवार को खूंटी SDPO वरूण रजक ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध मुरहू थाने में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
SDPO ने बताया कि इससे पूर्व शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुरहू थाना क्षेत्र में चलाई गई Anti Crime Checking के दौरान एक बाइक सवार युवक के पास से लगभग 40 लीटर अवैध महुआ देसी शराब बरामद की गई।
मौके पर बाइक सवार युवक मुरहू के पसराबेड़ा गांव निवासी पोगरो मुंडा (35 ) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
छापामारी अभियान (Raid Operation) में मुरहू थाना प्रभारी गोडवीन केरकेट्टा, SI रोशन कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।