खूंटी में 14 साल से फरार नक्सली बोदन मुंडा गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Khunti Naxalite Arrested: पुलिस ने शुक्रवार को 14 वर्षों से फरार नक्सली बोदन मुंडा (Naxalite Bodan Munda) को गिरफ्तार कर लिया। वह अड़की थाना क्षेत्र के गितिलबेड़ा गांव का रहने वाला है।

खूंटी (Khunti ) के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि फरार नक्सली बोदन मुंडा किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अपने गांव गितिलबेड़ा आया हुआ है।

उन्होंने सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए SDPO के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।

छापामारी टीम द्वारा गितिलबेड़ा में Naxalite Bodan Munda के घर की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। फरार नक्सली के विरुद्ध अड़की थाने में 2010 मेें विभिन्न संगीन धाराओं, Amers Act, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 17 CLA एक्ट का मामला दर्ज है।

Share This Article