खूंटी में अफीम और डोडा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: पुलिस ने रविवार को अड़की थाना के लेपसेर गांव में छापेमारी कर एक किलो 850 ग्राम अफीम और 82 किलोग्राम अफीम डोडा के साथ तस्कर चंबरा मुंडा  को गिरफ्तार किया है।

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि लेपसेर गांव में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की गयी है और तैयार अफीम व डोडा को खेतों से निकाला जा रहा है।

सूचना के आलोक में एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस और एसएसबी 26 बटालियन के साथ टीम का गठन किया गया और लेपसेर गांव में छापेमारी की गयी।

छापेमारी में अफीम के साथ चंबरा मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट अजित कुमार उपाध्याय, इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, अड़की थाना के एसआई पवन कुमार, विवेक कुमार महतो, जयसिंह कोतल, रेाहित कुमार वर्मा, एएसआई  जगन्न्नाथ राय, उत्तम कुमार आदि शामिल थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article