खूंटी के सभी पर्यटन स्थलों को किया जाएगा विकसित: उपायुक्त

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक बुधवार को आयोजित ककी गयी।

बैठक में चर्चा के क्रम में एबीसीडी यथा अंतरराष्ट्रीयए राष्ट्रीयए राज्य एवं स्थानीय स्तर के पर्यटन स्थलों की श्रेणियों के आधार पर विचार-विमर्श किया गया।

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि खूंटी जिले में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। खूंटी पर्यटन का आकर्षण केंद्र है।

जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई प्रयास किये जायेंगे।

उन्होंने कहा कि लतरातू डैम को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से उक्त स्थल में सीढ़ियों का निर्माण कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाए।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पेरवाघाघए पंचघाघए दशम फॉलए लटरजंग डैमए पेलोल डैम आदि को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

उन्होंने निर्देश दिए कि पेरवाघाघ, उलुंग व लतरातूम डैम को बी श्रेणी में अनुसूचित करने की अनुशंसा की जाए।

Share This Article