खूंटी: खूंटी क्लब एवं सदर अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को खूंटी क्लब में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।
शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पाहन, वार्ड पार्षद कंचन माला देवी, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमारए क्लब के सचिव प्रदीप कुमार भगत एवं सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
दिनभर चले इस वैक्सीनेशन कैंप में 108 लोगों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीका का पहला डोज लिया।
खूंटी क्लब में आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में सुबह से ही टीका लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
बड़ी संख्या में बुजुर्ग एवं क्रोनिक बीमारी से ग्रस्त लोग शिविर में पहुंचे।
वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन करने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पाहन ने कहा कि भारत में बना स्वदेशी टीके पूरी तरह सुरक्षित हैं। दुनिया भर में भारतीय टीके की मांग है।
उन्होंने कहा कि सबसे कम समय में भारतीय वैज्ञानिकों ने टीका तैयार किया है।
बुजुर्गों एवं बीमार लोगों को सरकार टीका मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को टीका जरूर लेना चाहिए। सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना से त्रस्त है।
सबसे कम समय में भारत में सबसे प्रभावी एवं सुरक्षित टीका तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में बुजुर्गों की अहम भूमिका देखी जा रही है।
वार्ड पार्षद कंचन माला देवी ने भी समारोह को संबोधित करते हुए लोगों से वैक्सिन लेने की अपील की।
उन्होंने टीका लेने के बाद भी मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।
इससे पूर्व क्लब के अध्यक्ष रंजीत प्रसाद ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। संचालन राजकुमार गुप्ता ने किया।
तत्पश्चात सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार के नेतृत्व में डॉ पिंटू कुमार राय, डॉ सुनील खलखो एवं डॉ एरोन अरोन व सदर अस्पताल की टीम ने शिविर में आये लोगों को वैक्सिन देने में सहयोग किया।