खूंटी: जिले के एकमात्र अंगीभूत बिरसा काॅलेज में प्रभारी प्राचार्या के रूप में डाॅ जे किड़ो ने मंगलवार को कार्यभार संभाला।
डाॅ किड़ो 1996 से उसी काॅलेज में हिंदी की प्रोफेसर हैं।
प्राचार्या का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पीजी के छात्रों ने उन्हें बुके देकर बधाई दी और कॉलेज के निरंतर विकास व इसे नई बुलंदियों तक पहुंचाने की शुभकामनाएं दी।
पीजी कमेटी के अध्यक्ष अनुज कुमार ने कहा कि छात्रों की समस्याओं के लिए पीजी कमेेटी आगे आयी है और आनेवाले समय में भी समस्याओं को प्रचार्या के समक्ष रखेगी।
प्राचार्या ने भी सभी समस्याओं को एक-एककर दूर करने की बात कही।
मौके पर भुनेश्वर मुंडाए विनोदए उमेश महतोए सुनीलए अमन बैठाए एडवर्ड हंस सहित कई छात्रों ने नयी प्राचार्या को शुभकामनाएं दी।