खूंटी में जल सरंक्षण के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत: डीसी

News Aroma Media
2 Min Read

खूंटी: विश्व जल दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रखंड सभागार कर्रा में जिले के उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में जल सहिया सम्मेलन का आयोजन किया गया।

उपायुक्त के नेतृत्व में जल सहियाओं के सहयोग से वर्ष 2024 तक प्रत्येक घर में पानी पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

 उपायुक्त ने जलंगा गांव की जलसहिया असरिता होरो को जल जीवन मिशन बेहतर कार्य के लिए बधाई देते हुए जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत खूंटी जिले का रोल मॉडल जल सहिया घोषित किया।

उन्होंने कहा कि सभी सहिया हर घर को नल से जल देने में सहयोग करेंगी और लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करेंगी।

एसपी ने विश्व जल दिवस को लेकर जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जल ही जीवन है और जल संचय को लेकर हम लोगों को गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता है और नल से जल वितरण के क्रम पाइपलाइन क्षतिग्रस्त से जल के अनावश्यक बहाव पर रोक लगाने पर लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया।

- Advertisement -
sikkim-ad

मौके पर पेयजल एवं स्व्च्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता राधेश्याम रवि, सहायक अभियंता अनूप कुमार हंसदा, जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो, बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, सीओ बैजनाथ काम, एसबीएम सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article