खूंटी: खूंटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवा गांव में शुक्रवार को कुंए में गिरने से एक किशोरी की मौत हो गई।
बताया गया है कि तरुण महतो की दस वर्षीय पुत्री दिव्यानी कुमारी कुंए के पास खेल रही थी।
इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह कुंए में गिर गई।
हादसे में उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बबाद उसे परिजनों को सौंप दिया है।
घटना की सूचना मिलने पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश महतो आदि तरुण महतो के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांस बंधाया।