खूंटी: सरना संगोम समिति के बैनर तले आदिवासियों ने बुधवार को पूर्व सांसद पद्म भूषण कड़िया मुंडा पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा का शहर के भगत सिंह चौक में पुतला दहन किया।
पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल लोगों का कहना था कि विभिन्न सार्वजनिक स्थलों में आए दिन उक्त नेताओं द्वारा आदिवासियों को हिंदू बताया जा रहा है, जबकि वास्तविकता यह है कि हम जन्मजात आदिवासी हैं।
इस दौरान आदिवासी हिंदू नहीं है, सहित नेताओं के विरोध जमकर नारेबाजी की गई।
इससे पूर्व करम अखरा से उक्त तीनों नेताओं के पुतले को लेकर जुलूस निकाला गया।
जुलूस में महिलाओं की संख्या अधिक थी।
शुरुआत में जुलूस निकालने की अनुमति ना होने की बात कहते हुए पुलिस ने जुलूस को रोकना चाहाए लेकिन जुलूस में शामिल महिलाओं के अड़ जाने से पुलिस को पीछे हटना पड़ा।
जुलूस में शामिल लोग सरना झंडा बैनर लेकर उक्त नेताओं के विरूद्ध नारेबाजी करते चल रहे थे।
पुतले को लेकर जुलूस भगत सिंह चौक पहुंचा, जहां नारेबाजी के बीच पुतलों को लातए जूता आदि से जमकर पिटाई की गई, फिर उसे आग के हवाले किया।