खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद व नगर पंचायत के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
मौके पर कोरोना संक्रमण के विस्तार को नियंत्रित करने की दिशा में सभी जिला परिषद सदस्य, भी नगर पंचायत के वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ.साथ समाज के प्रबुद्ध नागरिकों की भूमिका पर विचार-विमर्श किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के सक्रिय प्रयासों के साथ जनप्रतिनिधियों व समाज के प्रबुद्ध नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है।
उन्होंने कहा कि विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में आमजनों को हर स्तर पर जागरूक करने की आवश्यकता है।
इसमें सखी मण्डल की दीदियों द्वारा भी प्रचार.प्रसार किया जाएगा।
इसी क्रम में जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी बेहतर करने के अलावा कोरोना संक्रमण के रोकथाम से जुड़े विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा की गयी।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में हो रहे टीकाकरण कार्य एवं टेस्टिंग के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की तथा टीकाकरण में बेहतर प्रदर्शन करने तथा टेस्टिंग की गति को और बेहतर करने पर विचार.विमर्श किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि टीकाकरण को लेकर ग्राम सभा में लोगों को व्यापक तौर पर जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से भ्रांतियां व अपुष्ट जानकारी लोगों के बीच नकारात्मक वातावरण का निर्माण कर रही है।
उन्होंने निर्देशित किया कि लोगों को उचित जानकारी देते हुए उन्हें टीका के महत्व से सम्बंधित स्थानीय भाषा में बनाये गए वीडियो दिखाए जाएंगे, जिससे आमजन सरल रूप से इसकी उपयोगिता से अवगत हो सकें।
बैठक में डीसी ने कहा कि लगातार बढ़ रहे कोरोना का ग्राफ काफी चिंताजनक है।
कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए हमें विशेष सावधानियां एवं एहतियात बरतने की आवश्यकता है।