खूंटी: पुलिस ने बुधवार की रात खूंटी थाना क्षेत्र के तोड़ंगकेल पुल के पास छापामारी कर प्रशांत टूटी को नाइन एमएम पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
गुरुवार को एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि बुधवार की शाम उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी तोड़ंगकेल पुल के पास हथियार के साथ जमा हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
सूचना के आलोक में एसपी के निर्देश पर खूंटी के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो के नेत्त्व में पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गयी और एक अपराधी को हथियाार के साथ पकड़ लिया।
उसकी पहचान मारंगहादा थाना के पीड़ीडीह गांव निवासी प्रशांत टूटी के रूप में हुई।
टीम में एसआई पुष्पराज कुमार, एसआई विश्वजीत ठाकुर, एसआई विष्णु कुमार व रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे।