गर्भवती के ऑपरेशन के बाद गर्भ में ही डॉक्टर ने छोड़ दिया कपड़ा, इसके बाद…

Khunti News: जिले के सदर अस्पताल स्थित मातृ शिशु अस्पताल में गर्भवती महिला (Pregnant Woman) का प्रसव कराने के बाद चिकित्सक डॉ रेखा कुमारी द्वारा पीड़िता के गर्भ में ही कपड़ा छोड़कर सिलाई कर देने का मामला सामने आया है।

News Aroma Media
2 Min Read

Khunti News: जिले के सदर अस्पताल स्थित मातृ शिशु अस्पताल में गर्भवती महिला (Pregnant Woman) का प्रसव कराने के बाद चिकित्सक डॉ रेखा कुमारी द्वारा पीड़िता के गर्भ में ही कपड़ा छोड़कर सिलाई कर देने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार खूंटी के भगत सिंह चौक के पास रहने वाले रितेश कुमार गुप्ता की पत्नी चिन्मय गुप्ता के पेट में दर्द होने पर टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) अस्पताल में उसका इलाज कराने पर पता चला कि पेट में डॉक्टर ने कपड़ा छोड़ दिया है।

TMH के चिकित्सक ने पीड़िता चिन्मय गुप्ता के पेट से कपड़ा निकाला है। चिन्मय गुप्ता का खूंटी के सदर अस्पताल के मातृ शिशु अस्पताल में प्रसव हुआ था। रितेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उसकी पत्नी प्रसव पीड़ा ( Pregnancy Pain) को लेकर उसने अपनी पत्नी चिन्मय गुप्ता को 29 नवम्बर 2023 को सदर अस्पताल के मातृ शिशु अस्पताल में भर्ती कराया था।

पीड़िता के पेट में कपड़ा छोड़ दिया गया

उसका ऑपरेशन डॉ रेखा कुमारी और उसकी टीम द्वारा किया गया था। चिन्मय का प्रसव बड़ा ऑपरेशन कें बाद हुआ और उसने एक बच्चे को जनम दिया। ऑपरेशन कें दौरान पीड़िता के पेट में कपड़ा छोड़ दिया गया।

इसका खुलासा MCH खूंटी और TMH जमशेदपुर की रिपोर्ट से हुआ। इस मामले में पीड़िता के पति ने खूंटी थाने में मामला दर्ज कराया है। साथ ही उपायुक्त को भी लिेेखित जानकारी दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस पर उपायुक्त लोकेश मिश्रा, एसडीओ अनिकेत सचान और सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने मातृ शिशु अस्पताल का शनिवार को निरीक्षण किया तथा सत्यता की जांच की।

SDO ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर जांच की गई, जिसमें चिकित्सक द्वारा पीड़िता के गर्भ में कपड़ा छोड़ देने का मामला प्रकाश में आया। सिविल सर्जन से उक्त चिकित्सिक द्वारा पूर्व में भी ऐसा मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article