खूंटी : अड़की प्रखंड के नौढ़ी गांव में बुधवार की देर रात घर में सो रहे दंपती के ऊपर कच्ची दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर देवी हजाम (60) की मौत (Devi Hazam Death) हो गई जबकि उसकी पत्नी गायत्री देवी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार पति-पत्नी कच्चे घर के अंदर सो रहे थे। आधी रात 12:30 बजे घर की कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई। घटना की जानकारी मिलने पर पास-पड़ोस के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और दीवार के मलबे में दबे दंपति को बाहर निकाला।
परिवार के समक्ष गंभीर संकट
इस हादसे में परिवार का भरण पोषण करने वाले गृह स्वामी की असामयिक मौत से परिवार के समक्ष गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।
घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह नौढ़ी पंचायत की मुखिया कल्पना देवी मौके पर पहुंची और स्वजनों से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
अड़की BDO कुमार नरेंद्र नारायण (BDO Kumar Narendra Narayan) ने भी पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाली मुआवजा राशि और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।